गुरुग्रामः
1 सितंबर से देशभर में लागू हुए कड़े वाहन कानूनों के चलते सड़क पर चलने वाली गाड़ियों की शामत आई हुई है। चाहे गाड़ी दो पहिया हो या व्यावसायिक वाहन ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर हर किसी का मोटा चालान कट रहा है। एक ओर जहां गुरुग्राम में एक स्कूटी का 23 हजार का चालान कटा वहीं बुधवार को एक और गाड़ी का 59 हजार का चालान कट गया है।