संवाददाता
गाजियाबाद। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जनपद न्यायाधीश गाजियाबाद के निर्देशन में श्री रत्नेश कमलदीप आनंद सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेश पर तहसील विधिक सेवा समिति तहसील मोदीनगर गाजियाबाद के क्षेत्राधिकार में पूर्व माध्यमिक विद्यालय नंबर 2 मुरादनगर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता श्री रत्नेश दीप कमल आनंद सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजियाबाद के द्वारा की गयी। संचालन शहजाद अली ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव रत्नेश दीप कमल आनंद के द्वारा किस प्रकार से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में जनसामान्य को निशुल्क न्याय सुलभ कराया जा रहा है इसकी विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई। उन्होंने इस मौके पर आयोजित होने वाली लोक अदालत एवं राष्ट्रीय लोक अदालतों के संबंध में भी विस्तारक जानकारी उपलब्ध कराते हुए इनका लाभ उठाने के लिए जनसामान्य का आह्वान किया। शिविर में उपस्थित श्री महेश यादव मोदीनगर ने श्रमिक विधियां, मध्यस्था केंद्र, लोक अदालत ,निशुल्क वकील की सेवाएं, आदि के संबंध में उपस्थित जनता को जागरूक किया,श्री कृष्ण पाल शर्मा राजस्व निरीक्षक तहसील मोदीनगर के द्वारा तहसील स्तर से संचालित योजनाओं के बारे में जागरूक किया। शिविर में उपस्थित श्री लोकेंद्र सिंह जिला प्रोबेशन विभाग गाजियाबाद के द्वारा प्रोबेशन विभाग के द्वारा संचालित सुमंगला योजना आदि योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई। श्री अभिषेक कुमार समन्वय अधिकारी कॉमन सर्विस सेंटर गाजियाबाद के द्वारा प्रधानमंत्री दिशा योजना, के अंतर्गत निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण एवं नेशनल पेंशन स्कीम, सीएससी पर संचालित आदि योजनाओं की जानकारी दी गई। श्री एसएन शर्मा जी भूतपूर्व प्रबंधक सिंडिकेट बैंक वित्तीय ज्ञान ज्योति साक्षरता केंद्र वितीय साक्षरता की जानकारी दी। शिविर का संचालन कर रहे शहजाद अली के द्वारा बताया गया कि उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों में से गाजियाबाद जनपद में पहली बार फैक्ट्रियों में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। साक्षरता शिविर के माध्यम से फैक्ट्रियों में लगे वर्कर को कानूनन अधिकार, केंद्र सरकार व राज्य सरकार की योजनाओं के संबंध में जागरूक करने का काम किया जाएगा। उपस्थित जनता को टैली ला योजना, उत्तर प्रदेश पुलिस के द्वारा संचालित यूपी बवच एप्स एवं जनसुनवाई ऐप तथा प्लास्टिक बंद करने की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर टैली ला पोर्टल का विमोचन किया । शिविर का समापन श्री मनोहर लाल प्रधानाचार्य पूर्व माध्यमिक विद्यालय नंबर 2 मुरादनगर ने धन्यवाद देकर किया गया। शिविर में उपस्थित प्रीति चैधरी, रियाना प्रेस रिपोर्टर, श्री राकेश सभासद वार्ड नंबर 1, श्री नूर हसन अंसारी सभासद वार्ड नंबर 23 , अध्यक्ष राष्ट्रीय एकता ग्रुप शाहिद वारसी के द्वारा मोमेंटो देकर माननीय न्यायधीश का स्वागत किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने किया विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन