दीवान ने धक्का देकर पत्नी और दूसरी बेटी की बचाई जिंदगी

परिवार को घुमाने इंडिया गेट पर लाए केवल दीवान की खुशियों को डंपर ने रौंद दिया। मौत के मुंह में समाने से पहले केवल दीवान धक्का देकर पत्नी पूनम और दूसरी बेटी मायरा की जिंदगी बचा गए। परिवार गीता कॉलोनी से स्कूटी से आइसक्रीम खाने इंडिया गेट गया था। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो डंपर की रफ्तार 80 किमी प्रतिघंटा से ज्यादा थी।