गाजियाबादः
गाजियाबाद के कोतवाली लोनी की राम विहार कॉलोनी में मंगलवार देर रात एक ऐसा दिल दहला देने वाला हादसा हुआ जिससे पूरे इलाके में सनसनी मच गई।लोनी के अंबेडकर कॉलोनी निवासी आदेश ने अपनी दूसरी पत्नी अनीता भाटी की गोली मारकर हत्या कर दी। उसके बाद आरोपी पति ने खुद थाने फोन कर पत्नी की हत्या की बात बताई लेकिन उसमें भी वह झूठ बोल गया।
जानकारी के अनुसार आरोपी ने हत्या के बाद मंगलवार देर रात करीब 1.30 बजे पुलिस को सूचना दी कि बाइक सवार बदमाशों ने उसकी पत्नी अनीता को गोली मार दी है। जब पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।