हिंडन नदी छठ घाट पर महापर्व छठ पूजा आयोजित


गाजियाबाद। बृहस्पतिवार को हिंडन नदी छठ घाट पर महापर्व छठ पूजा(मोहन नगर)कारसेवा/समीक्षा का कार्यक्रम रखा गया है,जिसमे जिले के सांसद जनरल वीके सिंह,महापौर आशा शर्मा व जिले के तमाम वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहेंगे,महाअभियान को सफल बनाने में महानगर नगर निगम गाजियाबाद विकास प्राधिकरण,सिचाई विभाग एवम पुलिस विभाग की एहम भूमिका होती है,हिंडन नदी नहर के साथ साथ चिन्तहीत घाटो पर हुई तैयारी की समीक्षा की जाएगी, बचे हुए कार्यो को सूचीबद्ध किया,प्रशासन ने 24 घंटो के भीतर सभी तैयारियां को पूर्ण रूप से कर लेने का आश्वासन दिया,सभी घाटो के प्रतिनिधि व कारसेवको ने थोड़ी सी असंतोष की भावना व्यक्त की,प्रत्येक घाटो पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया जाएगा व महिला पुलिस की तैनाती भी की जाएगी,पुलिस प्रशासन के द्वारा पूर्ण रूप से सुरक्षा प्रदान की जाएगी, सभी अथितियों के साथ आयोजक मंडल एव सभी कारसेवको ने विधिवत कारसेवा की शुरुआत की।


आयोजक मंडल से कार्यकारिणी अध्यक्ष-अमन शर्मा, पिन्टू सिंह पार्षद, संजय सिंह पार्षद, संजय शर्मा(भजन गायक), वीरेंद्र कुमार मिश्रा, विनोद अकेला, साधुराम, राजाराम मौर्य, तिलकराम पांडे, संतोष सिंह, उज्जवला राय, प्रिंस मिश्रा आदि।