जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित


गाजियाबाद। जिला मजिस्ट्रेट अजय शंकर पांडेय ने कलेक्ट्रेट के सभागार में जनपद के सामाजिक संगठनों, धार्मिक संगठनों, व्यापारिक संगठनों तथा  प्रबुद्धजनों के साथ महत्वपूर्ण बैठक करते हुए उनका आह्वान किया कि शांति व्यवस्था एवं भाईचारे के संदर्भ में जनपद गाजियाबाद का इतिहास रहा है। यहां पर सभी प्रबुद्धजन, धार्मिक संगठन, व्यापारिक संगठन एवं सामाजिक संगठनों के बुद्धिजीवी सभी लोग आपस में सभी त्योहारों को बहुत ही भाई चारे के साथ मनाते रहें हैं और कभी भी जनपद का आपसी भाईचारा एवं सद्भाव विघटित नहीं हुआ है। उन्होंने आगामी 17 नवंबर तक सर्वोच्च न्यायालय के आने वाले निर्णय का आह्वान करते हुए समस्त संस्थाओं के बुद्धिजीवी नागरिकों का आह्वान करते हुए कहा कि सभी को सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का अंतर्मन से सम्मान करना चाहिए और जनपद की शांति व्यवस्था भाईचारा एवं सद्भाव बनाने में सभी सामाजिक संगठनों, धार्मिक संगठनों, व्यापारिक संगठनों के प्रबुद्ध नागरिकों का नैतिक दायित्व है कि जनपद की शांति व्यवस्था बनाने के संबंध में आपस में सभी नागरिक मिलकर आने वाली निर्णय का अंतर्मन से सम्मान करेंगे ताकि जनपद की कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था विगत इतिहास की भांति बनी रहे। उन्होंने इस अवसर पर यह भी कहा कि सर्वोच्च न्यायालय भारत की सर्वोच्च न्यायिक संस्था है। अतः आने वाले निर्णय को सभी नागरिकों के द्वारा अंतर्मन से उसका स्वागत किया जाए और शिरोधार्य करते हुए जनपद में अमन चैन एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने में सभी अपना सहयोग प्रदान करेंगे। जिला मजिस्ट्रेट ने यहां पर यह भी उल्लेख किया कि आने वाले निर्णय को लेकर जनपद में कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा बड़े स्तर पर ग्राउंड स्तरीय तैयारी की गई है। अतः कोई भी असामाजिक तत्व निर्णय आने के उपरांत शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास न करें ऐसी स्थिति में जिला प्रशासन की ओर से शक्ति के साथ कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा पैनी नजर बना कर रखी जाएगी और यदि किसी भी असामाजिक तत्व के द्वारा इस घटना के संबंध में जनपद का आपसी सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया गया तो उनके विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन तत्काल प्रभाव से ही करेगा। उन्होंने सभी प्रबुद्ध जनों का आह्वान करते हुए कहा है कि सोशल मीडिया पर यदि किसी को जानकारी प्राप्त हो तो उसके संबंध में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को तत्काल अवगत कराया जाए ऐसी खबरों को किसी के भी द्वारा आगे फारवर्ड करने की कार्रवाई न की जाए और इसमें सभी सामाजिक संगठनों, धार्मिक संगठनों, व्यापारिक संगठनों एवं बुद्धिजीवी वर्गों के प्रतिनिधियों द्वारा जिला प्रशासन एवं पुलिस का सहयोग करते हुए ऐसे असामाजिक तत्वों की जानकारी दी जाए ताकि उनके विरुद्ध तत्काल कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। जिला मजिस्ट्रेट ने  यहां पर यह भी उल्लेख किया कि जनपद की शांति व्यवस्था  बनाने के संबंध में  जिला प्रशासन एवं पुलिस के द्वारा जो संदेश सभी को  दिया गया है  इसे पूरे जनपद में अधिक से अधिक  नागरिकों तक पहुंचाने की कार्यवाही  सभी उपस्थित प्रबुद्ध जन करेंगे।आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि आने वाले निर्णय के संबंध में किसी भी नागरिक के द्वारा खुशी एवं रोष प्रकट नहीं किया जाएगा। पुलिस की ओर से इस संबंध में चिन्हीकरण का कार्य किया जा रहा है ऐसे असामाजिक तत्वों को पुलिस प्रशासन की ओर से चिन्हित कर लिया गया है और आगे भी किया जा रहा है। ऐसे पॉकेट भी चिन्हित किए गए हैं। अतः समस्त प्रबुद्ध जन सभी सामाजिक संगठन व्यापारिक संगठन एवं धार्मिक संगठन आगे आकर जनपद की कानून एवं शांति व्यवस्था बनाने में जिला प्रशासन एवं पुलिस कार का सहयोग करेंगे। आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में जनपद की सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों, व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों, अन्य बुद्धिजीवियों एवं प्रबुद्ध जनों के द्वारा प्रतिभाग किया गया और सभी के द्वारा जिला प्रशासन को आश्वस्त किया गया कि आने वाले निर्णय के संबंध में आपस में मिलकर सभी के द्वारा सम्मान किया जाएगा और जनपद की शांति व्यवस्था बनाने में सभी संभ्रांत नागरिक आगे आकर प्रशासन का सहयोग करेंगे। राकेश चैहान जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद।