गाजियाबाद। शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन ने यमुना खादर के ऊपर हो रहे किसानों के साथ अत्याचार को लेकर पदाधिकारियों ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन डीएम साहब को ज्ञापन सौंपा जिसमें सैकड़ों किसान उपस्थित रहे
भारतीय किसान यूनियन अंबावता द्वारा सैकड़ों किसानों के साथ जिला अधिकारी का घेराव किया गया इस दौरान जिला अधिकारी को किसानों की समस्याओं को लेकर अवगत कराया गया और बताया कि दिल्ली यमुना खादर में किसान करीब 80 वर्षों से खेती कर रहा है अब उन्हें जबरन सरकार द्वारा उजाड़ा जा रहा है यमुना खादर का यह क्षेत्र बाढ़ ग्रस्त भूमि है यहां पानी की खान है किसान पिछले 70 साल से इस की चौकीदारी करके से हरा-भरा साफ सुथरा बनाकर रखा है इसे हर प्रकार अतिक्रमण से बचाकर रखा है भारतीय किसान यूनियन इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगी
इस अवसर पर (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष) अवनीत पवार ने कहा अगर सरकार अपनी हरकतों से बाज नहीं आई तो सड़कों पर आंदोलन होगा किसान मजदूरों की जमीन जाने नहीं दी जाएगी
(प्रदेश अध्यक्ष) पं. सचिन शर्मा ने कहा जब खेल गांव बना था तो दिल्ली सरकार ने वादा किया था कि आगे से खादर की जमीन किसानों से नहीं ली जाएगी यह तो कोरा धोखा दिया जा रहा है किसानों को (राष्ट्रीय महासचिव) प्रवीण शर्मा (नीटू) ने कहा शीतकालीन सत्र को चलने नहीं दिया जाएगा किसान यहां से पदयात्रा करते विधानसभा का घेराव करेंगे
इस मौके पर प्रमुख रूप से पूर्वी दिल्ली अध्यक्ष योगेश हसनपुरिया चौधरी निर्भय सिंह गुर्जर महाकार कसाना युवा प्रदेश सचिव केशव चौधरी युवा महानगर अध्यक्ष गौरव यादव चौधरी चमन बंसल चेतन चौहान शोभाराम शर्मा प्रीतम सिंह दलवीर चौहान बलजीत मास्टर जी जय सिंह सुनील प्रजापति राजेंद्र राधे कृष्ण सोनू पंडित दादा स्वामी भूप सिंह चौहान लव कुश सुरेंद्र मास्टर संजू सरिता चौधरी सपना बालियान अनुराधा बंसल रजनी शर्मा आदि सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।